वसूली के आरोप में जेई को पीटा

जौनपुर। शाहगंज में नगर पालिका चेयरमैन के आवास के सामने सभासद व दर्जनो  नागरिकों ने  पालिका के जेई को मारपीट कर घायल कर दिया । घटना के बाद सभी   फरार हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जेई को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की तहकीकात शुरू किया है।  चेयरमैन गीता जायसवाल के आवास के सामने सभासद व लोगों ने नगर पालिका के जेई को पीटा।
  आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर  लार्भािर्थयो से जांच मे रिपोर्ट लगाने के लिये जेई प्रदीप प्रताप सिंह पैसा का मांग कर रहा था। लोगों ने जब इसकी शिकायत वार्ड के सभासद से किया तो सभासद के साथ लोग एकत्रित होकर जेई का शिकायत करने चेयरमैन आवास पर पहुंचे जहां चेयरमैन से लोगों की मुलाकात तो नहीं हो पाया लेकिने जेई उपस्थित मिला । जेई व सभासद मे कहासुनी हो गयीं देखते-देखते लोग जेई पर हमला बोल दिया । पुलिस ने घायल जेई को मेडिकल के लिए भेज घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दिया है । 

Related

news 2289849889260161976

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item