वसूली के आरोप में जेई को पीटा
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_934.html
जौनपुर। शाहगंज में नगर पालिका चेयरमैन के आवास के सामने सभासद व दर्जनो नागरिकों ने पालिका के जेई को मारपीट कर घायल कर दिया । घटना के बाद सभी फरार हो गये । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जेई को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की तहकीकात शुरू किया है। चेयरमैन गीता जायसवाल के आवास के सामने सभासद व लोगों ने नगर पालिका के जेई को पीटा।
आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लार्भािर्थयो से जांच मे रिपोर्ट लगाने के लिये जेई प्रदीप प्रताप सिंह पैसा का मांग कर रहा था। लोगों ने जब इसकी शिकायत वार्ड के सभासद से किया तो सभासद के साथ लोग एकत्रित होकर जेई का शिकायत करने चेयरमैन आवास पर पहुंचे जहां चेयरमैन से लोगों की मुलाकात तो नहीं हो पाया लेकिने जेई उपस्थित मिला । जेई व सभासद मे कहासुनी हो गयीं देखते-देखते लोग जेई पर हमला बोल दिया । पुलिस ने घायल जेई को मेडिकल के लिए भेज घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दिया है ।
आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लार्भािर्थयो से जांच मे रिपोर्ट लगाने के लिये जेई प्रदीप प्रताप सिंह पैसा का मांग कर रहा था। लोगों ने जब इसकी शिकायत वार्ड के सभासद से किया तो सभासद के साथ लोग एकत्रित होकर जेई का शिकायत करने चेयरमैन आवास पर पहुंचे जहां चेयरमैन से लोगों की मुलाकात तो नहीं हो पाया लेकिने जेई उपस्थित मिला । जेई व सभासद मे कहासुनी हो गयीं देखते-देखते लोग जेई पर हमला बोल दिया । पुलिस ने घायल जेई को मेडिकल के लिए भेज घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दिया है ।