रंजिश में मारपीट , एक दर्जन लोग घायल

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में   दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोगों घायल हो गए। किसी तरह मौके पहुँचे लोगों ने  घायलों को प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच गए। बताते हैं कि े गुरैनी गांव निवासी दो पक्षों में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा है। गुरुवार की सुबह एक पक्ष केे अविनाश प्रदेश जा रहे थे कि दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा   मारपीट हो होने लगी।   एक पक्ष से राम आसरे पुत्र रामअधार 65 वर्ष, मालती पत्नी रामआसरे 50 वर्ष, अविनाश पुत्र राम आसरे 33 वर्ष, राजनाथ पुत्र रामआसरे 28 वर्ष, राजमन पुत्र रामआसरे 24 वर्ष, सरिता पत्नी अविनाश 30 वर्ष, सुषमा पत्नी राजनाथ व रेनू पुत्री रामआसरे 22 वर्ष तथा दूसरे पक्ष प्रदीप पुत्र लक्ष्मण 25 वर्ष, राम पलट पुत्र रामअवध 40 वर्ष, रामू पुत्र राम अवध 35 वर्ष घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल राम आसरे, मालती, अविनाश को चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related

news 4165293013602494689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item