सिटी स्टेशन पर कोटा-पटना एवं सुहेलदेव ट्रेन के ठहराव की उठी आवाज

जौनपुर। नगर वासियो ने जनपद से सुदूर यात्रा करने वाले लोगों की समस्याओं को रेत्र मंत्रालय के समक्ष उठाया। रमेश चन्द्र रत्न राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा एवं अध्यक्ष यात्री सेवा समिति रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) भारत सरकार को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डा. अमरनाथ पाण्डेय बताया कि जनपद से तमाम मेधावी छात्र-छात्राएं कम्पटीशन की तैयारी के लिये कोटा जाते हैं। वहां से कोटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन चलती है जिसका ठहराव जौनपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। डा. पाण्डेय के अनुसार जौनपुर से वहां के यात्रियों की संख्या ज्यादा है जिसके चलते उसी टेªन पर सवार होते हैं लेकिन यहां ठहराव न होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं गाजीपुर से दिल्ली के लिये सुहेलदेव एक्सप्रेस टेªन चलती है जिसका स्टापेज भी सिटी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। ऐसे में सिटी स्टेशन से लखनऊ, दिल्ली आदि जाने में दिक्कत होती है। डा. पाण्डेय ने कहा कि यदि दोनों ट्रेन का ठहराव सिटी रेलवे स्टेशन पर हो जाय, तो लोगों को काफी सुविधा होगी तथा रेल मंत्रालय का राजस्व भी बढ़ेगा।

Related

news 2544394503250406730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item