होमगार्ड भुखमरी के कगार पर

जौनपर। दो महीने से वेतन नही मिलने से होमगार्ड भुखमरी के लगार पर आ गए है।  होमगार्डों का वेतन करीब दो महीनों से खातों में नही आया ऐसे में उनके परिवारों के ऊपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। चुनाव ड्यूटी में भी सेवा देने के पश्चात कुछ भुगतान मिलने के आसार नही दिख रहें। दो महीनों से वेतन नही मिलने से कितनों के ऊपर कर्ज तक लद गए है।ऐसे में उनकी हालत पतली होती दिख रही है। कुछ का तो कहना है एक की  समस्या नही है बल्कि जिले स्तर पर भी कायम है जिससे होमगार्ड व उनके परिवार जूझ रहे है। अब होमगार्डों की आशा भरी नजरें आगामी वेतन पर टिकीं है जिससे उनकी काफी समस्याओं का निदान होना है। अब देखना ये है कि पुलिस विभाग की निचले स्तर से क्षति पूर्ति करने वाले स्टाफ के साथ क्या न्यायसंगत रवैया विभाग अपनाता है।

Related

news 5049646494893632504

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item