शाहगंज सभासदो के हाथो पीटने वाला जेई समेत दो निलंबित
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_915.html
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास
योजना-शहरी के कार्यो को लेकर बीते सोमवार की रात नगर पालिका परिषद शाहगंज
चेयरमैन आवास के पास सभासद पति रामदवर एवं प्रधानमंत्री आवास के जे0ई0
विनीत प्रताप सिंह के बीच घटित हुई मारपीट की घटना को संज्ञान लेते हुए
उक्त जे0ई विनीत प्रताप सिंह को एवं उन पर नियंत्रण रखने में असफल रहे
प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक योगेश उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से
अग्रिम आदेशों तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि
उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाॅच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया
है। जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।