क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, शिक्षकों ने पत्रकारों को हराया
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_912.html
जौनपुर।
सामाजिक संस्था जेसीआई द्वारा जेसीआई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का
आयोजन शुरू हुआ जिसका उद्घाटन मंगलवार को हुआ। नगर के राज कालेज के मैदान
पर आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पत्रकार एकादश एवं शिक्षक एलेवन के
बीच हुआ जिसमें शिक्षकों ने पत्रकारों को 49 रनों से हरा दिया। इसके पहले
जेसीआई के मण्डल अधिकारी आलोक सेठ के आयोजकत्व में आयोजित प्रतियोगिता के
उद्घाटन मैच का टास हुआ। टास जीत करके पत्रकारों ने पहले क्षेत्ररक्षण का
निर्णय लिया जहां शिक्षकों ने 10 ओवर में 107 रन बनाया। जवाब में खेलने
उतरे पत्रकार 10 ओवर में 68 रन ही बना सके। शिक्षकों की तरफ से 56 रन बनाने
वाले विजय सिंह को आलोक सेठ ने मैन ऑफ दि मैच से नवाजा। अम्पारिंग की
भूमिका आलोक सेठ व संजय गुप्ता ने निभायी। इस अवसर पर संजय गुप्ता, डा.
प्रशांत द्विवेदी, रमेश श्रीवास्तव, अतुल प्रकाश सिंह, रामजी जायसवाल,
विनोद यादव, नीतिश कुमार, राहुल कुमार सहित तमाम शिक्षक, पत्रकार, जेसीआई
के पदाधिकारी उपस्थित रहे।