विश्व योग दिवस को भव्य बनाने के लिये जुटा पतंजलि परिवार
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_904.html
जौनपुर। आयुष
मंत्रालय भारत सरकार व पतंजलि योग परिवार के सहयोग से जनपद में आगामी 21
जून को विश्व योग दिवस पर 22 स्थानों पर योग शिविर का आयोजन सुनिश्चित है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विकास भवन स्थित योग स्थली पर समस्त योग
प्रशिक्षकों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार योगी कुलदीप
द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के बाद मुख्य विकास अधिकारी के साथ
योग दिवस की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के
जिला प्रभारी शशिभूषण, भारत स्वाभिमान के सह जिला प्रभारी लाल बहादुर, युवा
भारत के जिला प्रभारी डा. हेमन्त, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला
प्रभारी संतोष संघर्षी, भारत स्वाभिमान के सदर तहसील प्रभारी सिकन्दर, डा.
चन्द्रसेन, डा. राजेश, अर्जुन योगी, राम सहाय, एडवोकेट विनोद श्रीवास्तव,
जिला योग विस्तारक अमरनाथ योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।