
जौनपुर। मीरगंज के भुलेन गांव में नौटंकी देखने को लेकर हुए विवाद में
ग्रामीणों ने बारातियों को पीट दिया। गुरुवार रात में द्वारचार के बाद भोजन
कर बाराती जनवासे में नौटंकी देख रहे थे। इसी बीच कुछ ग्रामीण भी चारपाई
पर आकर बैठ गए। जब बारातियों ने ग्रामीणों को चारपाई छोड़ने के लिए कहा तो
वह लोग विवाद करने लगे। धीरे-धीरे बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट
में कई बाराती घायल हो गए। मौके पर पहुंचने पुलिस के पहुंचने पर गांव वाले
भाग खड़े हुए। आपाधापी के बीच किसी तरह विवाह की रस्में पूरी कराई गई। उधर
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग गांव में आपसी रंजिश के चलते हुई
मारपीट में दंपती समेत कई लोग घायल हो गए। थलोई गांव में मारपीट के दौरान
गुरुदीप, राकेश कुमार घायल हो गए। मोलनापुर गांव में हुई मारपीट में एक
पक्ष से किशोरी सीमा व महेश घायल हो गए। दूसरे पक्ष से सुखराम व पत्नी
प्रमिला घायल हो गई। मुंगराबादशाहपुर के पांडेयपुर गांव में शुक्रवार दोपहर
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में सात लोग घायल हो गए। मारपीट
में भूपेंद्र बहादुर, शंकर व सावित्री तथा दूसरे पक्ष से कुसुम देवी,
तेजबहादुर,रीता व शिव शंकर घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
में भर्ती कराया गया है।