जिलाधिकारी ने डूडा का निरीक्षण कर दिया निर्देश
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_884.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लगभग आधे घण्टे तक डूडा में बैठकर सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित अनु0जाति मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में कराये जा रहे इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्यो एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होंने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति हेतु परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अपर जिलाधिकारी परियोजना निदेशक, डूडा आरपी मिश्र को डूडा विभाग द्वारा संचालित उपरोक्त योजनाओं का समय-समय पर समीक्षा करने के साथ ही योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा, शहर मिशन प्रबन्धक मृत्युन्जय नाथ सिंह, सीएलटीसी यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे।