छात्र-छात्राओं का वर्ष बर्बाद होने से कुलपति ने बचा लियाः उद्देश्य सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_878.html
जौनपुर। छात्र नेताओं की मेहनत लायी रंग, क्यांेकि अब किसी भी विषय के 3
पेपर या कृषि के छात्रों को दो पेपर में बैक पेपर को मंजूरी मिल गयी। बता
दें कि छात्र नेता उद्देश्य सिंह के नेतृत्व में पूविवि से सम्बद्ध
महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों का एक दल पूविव के कुलपति प्रो. राजाराम
यादव से मिलकर परीक्षा नियमावली में परिवर्तन करने का ज्ञापन दिया था।
पूविवि प्रशासन ने उक्त मांग को गम्भीरता से लेते हुये हरी झण्डी दे दिया।
इस फैसले का स्वागत करते हुये छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि वह
कुलपति के आभारी हैं जिन्होंने छात्रों के भविष्य के सृजन हेतु उनका वर्ष
भर बर्बाद होने से बचाया। इस पर श्री सिंह के नेतृत्व में तमाम लोगों ने
मंगलवार को कुलपति डा. यादव से मिलकर उन्हें बधाई दिया। इस अवसर पर
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, महामंत्री डा.
विजय बहादुर सिंह, डा. आलोक सिंह, छात्रनेता अभिषेक तिवारी, सत्यम
त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, प्रिंस जैसवार, रक्षित प्रताप सिंह, डेजी सिंह,
खुशबू तिवारी, केपिन यादव, राम सजीवन पटेल, संदीप पटेल, मिथिलेश पटेल, अमन
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।