जेल में बंद कैदी की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_871.html
जौनपुर। जिला कारागार में रविवार को हालत बिगड़ने पर एक बंदी को जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जेल
अधीक्षक एके मिश्र ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जीतापट्टी ईशापुर
निवासी बसंत लाल (58) को भरण-पोषण के मुकदमे में अदालत के आदेश पर पुलिस ने
गिरफ्तार कर गत 21 मई को 30 दिन के लिए कारागार में दाखिल किया था। उसकी
19 जून को रिहाई होनी थी। वह श्वांस रोगी था। तबीयत खराब होने पर उसे 14
जून को जिला अस्पताल भेजा गया था। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद
छुट्टी दे दी थी। रविवार को फिर हालत बिगड़ने पर दोपहर एक बजे अस्पताल भेजा
गया जहां दो घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया है।