भाई ने हड़पा जमीन, दिया जान से मारने की धमकी

जौनपुर। जिले के मछलीशहर तहसील के सुजानगंज थाना क्षेत्र के नारीपुर गांव निवासी दो भाइयों में एक ने पारिवारिक समझौते में फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे भाई की जमीन अपने नाम करा लिया। जिस भाई की जमीन उसने हड़पने का प्रयास किया वह महराष्ट्र में रहते रहे अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है लेकिन कहीं से राहत नहीं मिल रहा है। हालत यह है कि अब जब भुग्तभोगी को अपने घर मेें नहीं घुसने दिया जा रहा है न खेती करने दिया जा रहा है बलिक उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के नारीपुर गांव निवासी रविषंकर मिश्र पुत्र पारस नाथ मिश्र ने षुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उसके भाई षिवषंकर मिश्र मेरे हिस्से का साढ़े 6 बीघा जमीन फर्जी पारिवारिक समझौते के आधार पर अपने नाम पर करा लिये है। इस बारे में उपजिलाधिकारी मछलीशहर के अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। अब प्रार्थी न उसके घर में घुसने दिया जा रहा है और न खेती करने दिया जा रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दिया जा रहा हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि प्रार्थी को उसके घर के भीतर जाने दिया जाय एवं खेती करने से रोकने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उसके जान माल की सुरक्षा की जाय।

Related

news 3286654721699729823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item