प्रीमियर लीग के विजेता शिक्षक व पत्रकार रहे उप विजेता
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_844.html
जौनपुर।
जेसीआई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गया जहां
शिक्षक इलेवन ने पत्रकार एकादश को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। नगर के
राज कालेज के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में टास जीत करके शिक्षकों ने 12
ओवर में 114 रन बनाया जिसमें शैलेश ने 28 अजय ने 27 रनों का योगदान दिया।
जवाब के खेलने उतरे पत्रकारों की टीम 66 रन पर आल आउट हो गयी। शिक्षक की
तरफ से 27 रन और 5 विकेट लेने वाले विजय सिंह को मैन आफ द मैच तथा मैन आफ द
सीरीज दिया गया। वहीं पत्रकार एकादश की तरफ से पूरी प्रतियोगिता में अच्छी
गेंदबाजी करने वाले महर्षि सेठ को बेस्ट बालर का खिताब मिला। समापन समारोह
के मुख्य अतिथि शिक्षक नेता संजय सिंह सहित जेसीआई के मण्डल अध्यक्ष
राधेश्याम जायसवाल ने विजेता एवं विजेता टीम को ट्राफी दिया। मैच के
अम्पायर जितेन्द्र सेठ व रमेश श्रीवास्तव रहे तथा कमेंट्री हाफिज शाह ने
किया। इस अवसर पर मण्डल अधिकारी आलोक सेठ, चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार
जायसवाल, जेसीआई अध्यक्ष संजय गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, अजयनाथ जायसवाल,
रामकृपाल, दिलीप जायसवाल, अमित निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।