बदमाशों ने महिला को चाकू के बल पर बंधक बनाकर लूटा चार लाख रुपये के जेवर
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_836.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में सोमवार की रात घर में घुसे बदमाशों
ने महिला को चाकू के बल पर बंधक बनाकर चार लाख रुपये के जेवर लूट ले गए।
महिला के शोर मचाने पर जाग गए परिजनों व ग्रामीणों ने ललकारने पर बदमाश छत
से कूदकर भाग गए। घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। इसकी सूचना
गृहस्वामी ने पुलिस को दी।
उक्त गांव निवासी आनंद कुमार शुक्ला नीचे कमरे में जबकि उनकी पुत्र वधू पूजा शुक्ला दूसरी मंजिल के छत पर सोई थी। दीवार फांदकर छत पर पहुंचे चार-पांच की संख्या में बदमाशों में से एक ने पूजा को चाकू के बल पर बंधक बना लिया। उसके साथी घर के दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जाने लगे तो पूजा ने नीचे जाकर परिजनों को जगाकर घटना की जानकारी दी। शोर मचाते हुए परिजन घर के बाहर निकले तो बदमाश छत से कूदकर भाग गए। गृहस्वामी आनंद शुक्ला के मुताबिक बदमाश उनकी दो बहुओं के सोने के दो हार, तीन चेन, तीन जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र, चांदी की पैजनी व करधन लूट ले गए। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये थी। इसके अलावा बदमाश कीमती साड़ियां भी उठा ले गए। घटना से गांव के लोग भयभीत हो गए हैं। थाना पुलिस इसे लूट की बजाय चोरी का मामला बताते हुए छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी आनंद कुमार शुक्ला नीचे कमरे में जबकि उनकी पुत्र वधू पूजा शुक्ला दूसरी मंजिल के छत पर सोई थी। दीवार फांदकर छत पर पहुंचे चार-पांच की संख्या में बदमाशों में से एक ने पूजा को चाकू के बल पर बंधक बना लिया। उसके साथी घर के दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जाने लगे तो पूजा ने नीचे जाकर परिजनों को जगाकर घटना की जानकारी दी। शोर मचाते हुए परिजन घर के बाहर निकले तो बदमाश छत से कूदकर भाग गए। गृहस्वामी आनंद शुक्ला के मुताबिक बदमाश उनकी दो बहुओं के सोने के दो हार, तीन चेन, तीन जोड़ी झुमका, मंगलसूत्र, चांदी की पैजनी व करधन लूट ले गए। इनकी कीमत करीब चार लाख रुपये थी। इसके अलावा बदमाश कीमती साड़ियां भी उठा ले गए। घटना से गांव के लोग भयभीत हो गए हैं। थाना पुलिस इसे लूट की बजाय चोरी का मामला बताते हुए छानबीन कर रही है।