पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शुरू हुईं तैयारियां
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_825.html
जौनपुर। 21
जून को होने वाले पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाबत जिलाधिकारी
अरविन्द मलप्पा बंगारी के दिशा-निर्देशन में पतंजलि योग समिति द्वारा
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के साथ सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं में
योग के प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव के
दिशा-निर्देशन में छात्राध्यापकों को पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान खड़े
होकर, बैठकर एवं लेटकर किये जाने वाले सूक्ष्म व्यायामों के साथ ताड़ासन,
वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासनों सहित भद्रासन, वज्रासन, शशकासन,
उष्ट्रासनों के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन, भ्रामरी व उद्गीथ प्राणायामों के
अलावा ध्यान का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के
प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के अलावा भारत स्वाभिमान के मार्गदर्शक
आचार्य संजीव, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. रवीन्द्र नाथ यादव, डा. ब्रह्म प्रकाश
सिंह, डा. ध्रुवराज, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।