साईकिल से गश्त करते है नए एसपी विपिन मिश्रा
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_822.html
जौनपुर। अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का अयोध्या तबादला कर दिया गया। इनके स्थान पर एआईयू एसपी विपिन कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हालांकि अभी विपिन कुमार मिश्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, किंतु हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश में लगा है। नवागत पुलिस अधीक्षक गश्त पर भी निकलते हैं। वे सितंबर 2017 में हरदोई में जब एसपी थे तो रात में साइकिल से भी गश्त करने निकलत जाते थे। इतना ही नहीं थानेदारों की भी एक तबादले की लिस्ट जारी करने से नहीं चूकते थे। इसके कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहता था। बताते हैं कि श्री मिश्रा अलग ही अंदाज में नौकरी करना पसंद करते हैँ। उन्हें कोई सिफारिश सुनना बहुत बुरा लगता है। कई बात तो वो लीक से हटकर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जिससे लोग चर्चाएं करने लगते हैं। हरदोई में एसपी रहते हुए उन्होंने अपने ही एक उप निरीक्षक दीन दयाल तक की गाड़ी का चालान कर दिया था। ऐसा इस लिए किया था कि दीन दयाल ने एसपी कार्यालय कैंपस में बिना सीट बेल्ट लगाए ही गाड़ी लेकर जा रहे थे।