मुठभेड़ में पांच अंतरप्रान्तीय बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_813.html
जौनपुर। जिले के चन्दवक थाना की पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने संयुक्त रूप से अन्र्तप्रान्तीय लूटेरा गिरोह के सरगना को मुठभेड़ में उसके चार साथियों संग गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कन्ट्री मेड़ असलहा कारतूस, जलालपुर में पेप्सी एजेंसी के संचालक से हुई लूट के 25 हजार रुपयें सहित वादी का लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लूट की कई घटनाओं का सफल अनावरण के साथ चोरी की कई मोटरसाइकिले भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि जलालपुर बाईपास स्थित पेप्सी एजेंसी के संचालक महेश कुमार गुप्ता से असलहे के बल पर डरा धमकाकर बैग में रखे 40हजार रुपये लूट व कस्बा बदलापुर स्थित पोस्ट ऑफिस के बॉक्स में रखे 2 लाख 20 हजार 280 रुपयें लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु क्राइम ब्रांच की टीम एंव थानाध्यक्ष चंदवक की संयुक्त टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि अन्र्तप्रान्तीय लूटेरों का गिरोह दो मोटर साइकिलों से खुज्झी केराकत मार्ग से हरिहर पुर होते हुए कस्बा चन्दवक में एक स्वर्ण व्यवसाई को लूटनें को आने वाला है। पुलिस टीम ने बड़कानाला पुलिया पर घेरेबन्दी तो दो मोटर साइकिलों पर सवार बदमाशों को रूकनें का संकेत दिया गया तो बदमाश भागनां चाहे कि असंतुलित होकर गिर पडे और फायर करते हुए भागनें लगे पुलिस ने घेर कर उन्हे पकड़ लिया गया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नाजायज असलहा कारतुस, लूट के रूपये एवं लूट के मोबाइल सहित लगभग आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी सरवर पुर थाना खानपुर गाजीपुर, विशाल सिंह पुत्र अमित सिंह पुत्र स्व0 ओम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम मिरशादपुर थाना बदलापुर जौनपुर, छोटूराम पुत्र स्व0 रामसुन्दर निवासी शाहपुर थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार, अखिलेश यादव उर्फ गोलू पुत्र सदानन्द यादव निवासी हरिदत्त पुर थाना खानपुर गाजीपुर तथा दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र राम आशीष शाह निवासी वाशाह थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार षामिल है।