अन्तिम साँस तक रहेगा न्यू पेंशन स्कीम का विरोध : सत्येंद्र राय
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_807.html
जौनपुर। ऑल
टीचर्स एंड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) की एक महत्वपूर्ण
बैठक आज राज कालेज जौनपुर में हुई जिसकी की
अध्यक्षता अटेवा के ब्लाक बरसठी अध्यक्ष रतीलाल निषाद द्वारा की गई । अटेवा
उ०प्र०की नवगठित कार्यकारणी में जौनपुर से सूफियान अहमद जी धर्मेंद्र गोयन
जी डा ओम प्रकाश कन्नौजिया को पुन: नियुक्त किए जाने पर अटेवा जौनपुर
ने हर्ष प्रकट करते हुए बैठक में उपस्थित तीनों प्रदेश पदाधिकारियों का
स्वागत किया । पुरानी पेंशन बहाली के आगामी रणनीति तैयार करने हेतु अटेवा
पेंशन मंच उ०प्र० द्वारा का 22 व 23 जून को दो दिवसीय चिंतन शिविर का
आयोजन प्रयागराज में किया गया है।
बैठक को सम्बोधित
करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सूफियान अहमद ने कहा अटेवा पिछले कई
वर्षों से पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है किंतु सरकार इसमें सिर्फ संशोधन
कर रही है जो हमें स्वीकार नहीं है,हमें सिर्फ़ और सिर्फ पुरानी पेंशन
अर्थात सेवानिवृत्त के बाद अंतिम वेतन का आधा और समय-समय पर मिलने वाला
मंहगाई भत्ता चाहिए।
प्रदेश मुख्य सलाहकार डॉ ओम
प्रकाश कन्नौजिया और धर्मेंद्र गोयन ने कहा नवीन पेंशन एक डूबता हुआ जहाज
है जो कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है।
प्रदेश
उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार से
आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी,प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में आंदोलन
की रूपरेखा तैयार किया जायेगा।
जिला महामंत्री
संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि प्रयागराज में होने वाले चिंतन शिविर में
जिले के सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना है।
अटेवा
जिला संयोजक चंदन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि- पुरानी
पेंशन बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों
को घरों से बाहर निकल कर आंदोलन में सम्मिलित होना होगा।
जिला प्रवक्ता विनय कुमार कुमार वर्मा ने कहा कि- पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों को एकजुट किया जा रहा है।
जिला वरीष्ठ उपाध्यक्ष डा श्याम सुंदर उपाध्याय ने बताया की अब हम लंबी लडाई लड़ने को मजबूर है l
जिला
मीडिया प्रभारी इन्दुप्रकाश यादव ने बताया कि पेंशन सरकारी कर्मचारियों
के बुढ़ापे की लाठी है इसे छीनकर सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है।
इस
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव संदीप यादव लालचंद चौरसिया डा शिव
शंकर यादव शांत सिंह रोहित सिंह डा कृपानिधि रिजवानुल हसन रतीलाल निषाद
लक्ष्मण पाठक विनोद यादव डा संतोष सिंह डा हरे कृष्ण सिंह तृभुवन यादव
अरविंद प्रेमचंद अजयमिश्र अनिल सिंह सहित अनेकों साथी अपने विचार व्यक्त
किए।कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष मडियाहू राजपति पाल ने की l
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी इंदुप्रकाश यादव ने दी l