आंखें अनमोल हैं, इनका समुचित ख्याल रखा जायः डा. डीके गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_804.html
जौनपुर।
शाहगंज नगर में स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में चल रहे समर कैम्प के
6वें दिन मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. डीके गुप्ता ने कहा कि आपकी
आंखें ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल उपहार है। आपको इसका विशेष देखभाल करना
चाहिये। विशिष्ट अतिथि पूनम गुप्ता ने बच्चों के साथ कई रोचक बातें साझा
कीं। आज की खेल ट्रेनर दुर्गा अग्रहरी रहीं जिन्होंने खो-खो एवं कबड्डी के
नियम बच्चों को बताया। इस दौरान जहां संगीता, माया, रूपा, रानी अग्रहरी ने
सहयोग किया, वहीं आध्या, लावण्या, भाव्या शिवा, अंश, अयान, अदिति आदि ने
खेल के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन महिला अध्यक्षा
अनुपमा अग्रहरि ने किया। अन्त में ममता अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार
व्यक्त किया।