वरुणा निरस्त, तीन ट्रेनों का रूट बदला
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_801.html
जौनपुर । वाराणसी-जफराबाद रेलखंड पर बाबतपुर स्टेशन यार्ड में नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते वरुणा और वाराणसी पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है तथा ट्रेनों के रूट भी बदले गए है। जिसमे जम्मूतवी से वारणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, हरिद्वार-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है जो लखनऊ प्रतापगढ़ वारणसी से चलाई गयी।, कोलकाता जंक्शन से सुल्तानपुर से होकर अमृतसर को जाने वाली 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 8 जून को इसका भी रूट परिवर्तित रहेगा। ज्ञात हो कि यातायात ब्लाक के चलते लखनऊ वाराणसी रेलखंड की दो ट्रेनों को मार्ग में रोका चलाया गया जाएगा जिसमें हावड़ा अमृतसर डुप्लीकेट पंजाब मेल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर करीब 20 मिनट तक रूकने के बाद रवाना किया गया।