श्रम योगी पेंशन योजना में आनलाइन आवेदन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_793.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी पेंशन योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, ग्राम रोजगार सेवक, मनरेगा श्रमिक, रसोइयों, होमगार्ड, पीआरडी जवान, धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूडा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ढेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय-चाट लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर लाईट उठाने वाले, केटरिंग में कार्य करने वाले, फरी लगाने वाले मोटर साइकिल व साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार, परिवहन में लगे कर्मकार, ऑटो चालक, सफाई कामगार, ढोल-बाजा बजाने वाले, टेन्ट हाउस में काम करने वाले, मछुवारा, तांगा व बैलगाड़ी चलाने वाले, अगरबत्ती कुटीर उद्योग बनाने वाले कर्मकार, गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगे मजदूर, भड़भूजे पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी बत्तख पालन में लगे कर्मकार, दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर जो ईपीएफ व ईएसआई से आवर्त न हो, खेतिहर कर्मकार, चरवाहा दूध दूहने वाले, नाव चलाने वाले नामिक, नट-नटनी, रसोईयॉ, हड्डी बीनने वाले, समाचार-पत्र बाटने वाले, ठेका मजदूर, सूत, रगांई, कताई, धुलाई करने वाले, दरी, कम्बल, जरी, जरदौरी, चिकन कार्य करने वाले, मीटशाप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, डेयरी पर कार्य करने वाले, कॉच की चूड़ी व अन्य कॉच उत्पादों पर कार्य करने वाले श्रमिक नामांकन कर सकते है। इस योजना के अन्तर्गत पात्रता की शर्ते हेतु श्रमिक की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए, श्रमिक की मासिक आय रु0 15000 से कम हो, श्रमिक ईएसआई व पीएफ व एनपीएस का सदस्य न हो, आयकर दाता न हो। इस योजना के फण्ड मैनेजर एलआईसी है। योजना में नामांकन के उपरान्त आयु के आधार पर निर्धारित धनराशि (55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रतिमाह) 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक नामांकन कराने वाले श्रमिक को जमा करना पडेगा तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रुप में उन्हें जीवनपर्यन्त देय होगा व उनकी मृत्यु होने के उपरान्त नामांकित श्रमिक की पत्नी को उक्त धनराशि पेंशन के रुप में देय होगी। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिक, जो उक्त पात्रता रखते है अपने निकटतम कामन सर्विस सेण्टर पर आंनलाइन नामांकन करा सकते है। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए कुलदीप सिंह सहायक श्रमायुक्त से उनके मोबाइल नम्बर 9837414058 पर सम्पर्क किया जा सकता है।