रामदयालगंज गोलीकाण्ड में सरकारी गनर के कारबाईन से चली पांच गोली, रोशन सिंह साथी सहित पुलिस हिरासत में

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार के पास देर रात हुई दो पक्षो में मारपीट और गोलीबारी के वारदात मामले में एसपी सिटी ने माना की गोली सरकारी गनर के कारबाईन से चली है। वह भी पांच गोलियां चलायी गयी है। उन्होने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के निवासी रोशन सिंह का कल जन्मदिन था। उनकी घर में पार्टी चल रही थी इसी बीच उनका दुश्मन उसी गांव के निवासी सौरभ सिंह अपने साथ प्रशांत और भुनेश के साथ काली रंग की स्कार्पियों गाड़ी से वहां पहुंच गया जिस पर रोशन के पक्ष पर संदेह होने पर उनका पिछा कर कर लिया कर लिया इस दरम्यान सौरभ अपने साथियो के साथ जौनपुर की तरफ भागा लेकिन सई नदी पार करते ही दोनो पक्ष आमने सामने हो गये दोनो लाठी डण्डे से मारपीट हो रही थी इसी दरम्यान रोशन की सुरक्षा में लगाये गये सरकारी गनर का कारबाईन छीना झपटी में कारबाईन से पांच गोलियां चल गयी। इस वारदात में सौरभ सिंह, रोशन सिंह और भुनेश को चोट आयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर सौरभ की हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। रोशन और भुनेश को इलाज के बाद हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।  एसपी के बाइट के अनुसार दो गाड़ियों  से फिल्मी स्टाइल में आगे पीछे फायरिंग शुरू हुआ करीब 25-30 किलोमीटर तक गाड़ियों की ओवरटेकिंग जारी रही ।

Related

news 6607710082474038337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item