अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_755.html
जौनपुर। बदलापुर थाना पुलिस ने 556
पेटी अवैध अपमिश्रित शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रभारी
निरीक्षक मन्टू राम ने उपनिरीक्षक सर्वजीत यादव, आरक्षी रीतम कुमार, योगेश
कुमार, नन्द लाल यादव, पवन पाण्डेय सहित पीआरवी के कर्मचारी योगेन्द्र
यादव, ईश्वर शरण तिवारी, अबकारी निरीक्षक प्रशान्त सिहं, जगदीश प्रसाद,
विकास श्रीवास्तव, पवन तिवारी, आशीष चन्द्र के साथ उपरोक्त सफलता पायी।
पुलिस टीम ने क्षेत्र के बड़ेरी (आरसीएम पब्लिक स्कूल) से 556 पेटी अवैध
अपमिश्रित शराब कुल 4503.6 लीटर बरामद किया जहां मौके से काली प्रसाद
मौर्या निवासी बड़ेरी थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके 3 साथी
मौके से फरार हो गये। धारा 60/63 आबकारी एक्ट व 419, 420, 467, 468, 471,
272, 273 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।