लालजी यादव के कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_746.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव निवासी लालजी यादव के
कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी व सहयोगी दलों के
कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष
प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि योगी
आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। जिले सहित
पूरे सूबे में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में पहुंचे कार्यकर्ता जिलाधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठ गए। सभा की अध्यक्षता करते हुए राज बहादुर यादव ने सूबे में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर तीखे हमले किए। लालजी यादव के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। पूनम मौर्या, जिला पंचायत सदस्य जयहिद यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, डा. अमित यादव, सपा के जिला सचिव राज कुमार सरोज, ऋषि यादव आदि वक्ताओं ने भी कहा कि योगी राज में प्रदेश में अराजकता का बोलबाला हो गया है। संचालन सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने किया। धरना की समाप्ति पर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें लालजी यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। मालूम हो कि गत 31 मई को सिद्दीकपुर में लालजी यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी।
जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में पहुंचे कार्यकर्ता जिलाधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठ गए। सभा की अध्यक्षता करते हुए राज बहादुर यादव ने सूबे में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर तीखे हमले किए। लालजी यादव के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। पूनम मौर्या, जिला पंचायत सदस्य जयहिद यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, डा. अमित यादव, सपा के जिला सचिव राज कुमार सरोज, ऋषि यादव आदि वक्ताओं ने भी कहा कि योगी राज में प्रदेश में अराजकता का बोलबाला हो गया है। संचालन सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने किया। धरना की समाप्ति पर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें लालजी यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। मालूम हो कि गत 31 मई को सिद्दीकपुर में लालजी यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी।