सिरफिरे आशिक ने युवती पर फेंका तेज़ाब , गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के  नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नेवढ़िया बाजार में बीती रात एक बददिमाग युवक ने एकतरफा प्यार में अपने घर के कमरे में सो रही 17 वर्षीया  छात्रा के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिससे छात्रा के मुंह झुलस गया  तथा बाल जल गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी पहले तो पंचायत के माध्यम से बात संभालने का प्रयास किया गया लेकिन बाद में  बाद में मुुकदमा दर्जकर युवक को जेल भेज दिया है।
    बताते हैं कि नेवढ़िया बाजार की एक गैर बिरादरी की लड़की से वहीं के  22 वर्षीय शहाबुद्दीन  का एक तरफा प्यार हो गया। युवक उससे शादी करने का हसीन सपने देखने लगा। लेकिन लड़की उससे कतराती रही। मंगलवार की रात  युवक  उसके घर  में घुस गया और सो रही लड़की के ऊपर तेजाब फेंक दिया और भाग गया।  तेजाब से छात्रा का बाल, मुंह और कपड़ा जल गया।  छात्रा के परिजनों के शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा था।

Related

featured 3563258270691372708

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item