बाहुबली बना जौनपुर डाक विभाग

 जौनपुर।  डाक विभाग द्वारा एक माह तक बाहुबली प्रतियोगिता चलाई गई। इसके तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लोगों का खाता खुलवाया गया। ग्रामीण डाक सेवकों को कम से कम 20 खाता खुलवाने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। यूपी सर्किल में जौनपुर जिले सबसे अधिक डाक सेवकों ने लक्ष्य को प्राप्त किया। इतना ही नहीं खाता खोलने के मामले में जिले का एक डाक सेवक दूसरे स्थान पर रहा। इन डाक सेवकों को सम्मानित भी किया गया।
डाक विभाग की तरफ से 15 मई से 15 जून तक बाहुबली कांटैस्ट का आयोजन किया गया था। प्रत्येक डाक सेवकों को विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में गांव-गांव जाकर खाता खुलवाना था। जिले 71 डाक सेवकों ने लक्ष्य को पूरा किया। विभाग की तरफ से डाक सेवकों को बाहुबली की संज्ञा दी गई। ऐसे में यूपी सर्किल में सबसे अधिक बाहुबली जिले से निकलने पर प्रदेश में जनपद का पहला स्थान रहा। लखनऊ में एक समारोह के माध्यम से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर 500 रुपये भी दिए गए। साथ ही प्रत्येक खाते पर सात रुपये व दो लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा दिया गया। इसमें सबसे अधिक खाता खोलने के मामले में सुरिस शाखा के डाकपाल कन्हैया ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कुल 247 खाता खोलवाया है। यह कवायद डाक विभाग द्वारा नई बैंकिग व्यवस्था आईपीपीबी से लोगों को जोड़ने के लिए की गई। जिससे लोगों को घर बैठे बैंकिग की सुविधा प्राप्त हो सके। यह सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजन से कार्य करने की प्रवृत्ति बढ़ती है। आगे बढ़ने की ललक होती है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

Related

news 8866714413986338178

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item