विषैला जन्तु डंसने से युवक अचेत
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_723.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के महरेव गाँव में मंगलवार की सुबह किसी विषैले जन्तु के डंसने से एक युवक मरणासन्न हो गया। बताते हैं कि 32 वर्षीय आशीष कुमार गौड़ किसी काम से अपने खेत में गया था कि किसी विषैले जन्तु ने उसे डंस लिया जिससे वह अचेत होकर गिर गया। ग्रामीण उधर से जा रहे थे तो देखकर परिजनो को अवगत कराते हुए उसे उठाकर घर लाए जहां उनकी हालत गम्भीर देख जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल मे ले गये जहां पर उनका इलाज चल रहा है।