कागजी घोड़ा दौड़ा कर गबन किया गया गांव के विकास कार्य योजनाओं का पैसा

जलालपुर। योगी सरकार में भी भ्रष्टाचारी कागजी घोड़ा दौड़ा कर सरकार एवं गरीबों का पैसा बड़े आराम से गवन कर जा रहे हैं। और करे भी क्यों ना जब गांव का कोई व्यक्ति ऐसे भ्रष्टाचारी के विरुद्ध आवाज उठाता है तो कुछ भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचारियों को बचाने में लग जाते है और जांच के नाम पर खानापूर्ति करके मनमाने ढंग से रिपोर्ट लगा कर सारे आरोप को खारिज कर देते है। यही कारण है कि भ्रष्टाचारियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मामला जलालपुर विकासखंड के हरिपुर गांव का है इस गांव के ग्राम प्रधान पूनम पाल तथा सिक्रेटरी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नाली, सहित कई योजनाओं का पैसा कागजी घोड़ा दौड़ाकर बंदरबांट कर लिया गया है। इस बात की जानकारी गांव के ही कमला कान्त को हुई तो उन्होंने विकास खंड अधिकारी जलालपुर, जिलाधिकारी जौनपुर को सूचना दिया। सूचना के बाद जांच तो हुई परंतु जांच के नाम पर बस खानापूर्ति हुई। जब जिले के अधिकारियों से न्याय नहीं मिला तो कमला कान्त ने उच्च न्यायालय का सहारा लिया उच्च न्यायालय ने आरोपों को संज्ञान में लेते हुए पुनः जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश जिलाधिकारी को पारित किया। आदेश के बावजूद भी जांच नहीं हुआ तो कमलाकान्त ने कोर्ट आफ कंटेंप्ट किया जिसमें उच्च न्यायालय नें जिलाधिकारी महोदय को तलब किया। उसके बाद पुनः शुक्रवार को गांव में जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे भूमि संरक्षण अधिकारी विनोद यादव ने लगाए गए आरोपों का सत्यापन किया। कमलाकांत ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी महोदय गांव में पहुंचकर मनमाने ढंग से जांच करके वापस चले गए।उनके पास जांच से संबंधित एक भी कागजात नहीं थे।

Related

news 6362509039850019202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item