आये दिन हो रही चोरियां, लोग त्रस्त
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_709.html
जौनपुर। चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। शहर से लेकर गांव-गिरांव तक ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं से चोर मस्त और पुलिस पस्त नजर आ रही है। आए दिन चोर घरों और दुकानों में सेंधमारी और ताले चटका कर लाखों का माल पार कर दे रहे हैं। दरवाजे पर खड़े वाहन भी लेकर चंपत हो जा रहे हैं। मंदिरों को भी चोर नहीं बख्श रहे हैं। पुलिस चोरी गए माल की बरामदगी तो दूर अधिकतर मामलों में चोरों का सुराग तक नहीं पा रही है। अब तो लोग अपनी संपत्ति को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। पिछले महीने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में चोरी की बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुए अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के साथ थानेदारों को चेतावनी देने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार दिख रहा है। शहर ही नहीं गांव-गिरांव में भी थाने और चैकियों से बीट में गश्त को निकलने वाले सिपाही और दारोगा न जाने कहां चैन की नींद काटते हैं। यदि उनके गश्त के दावे पर यकीन कर लें तब तो चोरी की बढ़ती घटनाएं और भी गंभीर बात हैं। और तो और लबे सड़क स्थित दुकानों एवं मंदिरों को भी चोर निशाना बना रहे हैं। चोरी कोई दस-बीस मिनट की बात होती नहीं। कम से कम घुसने और माल समेट कर जाने में एक-दो घंटे लग जाते होंगे। पुलिस कर्मियों की गश्त पर सवाल उठना स्वाभाविक है। आम तौर पर लोगों की शिकायत यही है कि पुलिस चोरी की तहरीर लेकर रख लेती है लेकिन एफआईआर दर्ज ही नहीं करती। ऐसे में पुलिस के आंकड़े में चोरी की घटनाएं कम हों तो बात दीगर है।