हादसों में युवक की मौत, छह घायल

 जौनपुर।  जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक को हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का वीरेंद्र चौहान सोमवार की शाम किसी कार्य से धनियामऊ बाजार आया था। यूनियन बैंक के समीप करीब चार बजे वीरेंद्र सड़क पार कर रहा था तभी बाइक के धक्का मार देने से सड़क पर गिर गया। उसी समय जौनपुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजराजगंज मोहल्ले के निकट दोपहर जौनपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो बेकाबू होकर उसी मोहल्ल ेके निवासी बाइक सवार राकेश कुमार मौर्य व प्रयागराज जिले के बरियाराम रस्तीपुर निवासी सुशील कुमार यादव को टक्कर मारते हुए गुमटी में घुस गई। दोनों युवक घायल हो गए। पीएचसी से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुमटी में रखे हजारों रुपये के सामान नष्ट हो गए। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेजा गांव के पास टेंपो व बाइक की टक्कर में टैंपो में सवार वृद्ध बाबा यादव निवासी बबिरछा थाना फूलपुर, जिला वाराणसी व बाइक सवार युवक घायल हो गए। मड़ियाहूं नगर में मिर्जापुर मार्ग पर पावर हाउस के सामने ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार सुरियावां (भदोही) निवासी गोविदा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में कौशिक तिवारी निवासी ग्राम सउवा, थाना औराई जिला भदोही व प्रदीप विश्वकर्मा निवासी इंद्रपुरी कालोनी थाना बैरहना, प्रयागराज घायल हो गए। दोनों को सीएचसी मछलीशहर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में सोमवार की दोपहर साइकिल सवार को बचाने में बाइक सहित गिरने से संदीपक पाठक निवासी पाली (भदोही) घायल हो गया।

Related

news 546363218359623495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item