रिश्वत मांगने का मामला पकड़ा रहा है तूल,डीएम के निर्देश पर जांच हुई शुरू
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_683.html
जलालपुर।
भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम लग चुकी है सरकार की यह
दावे यह वादे बैमानी साबित हो रही है।केराकत तहसील के परगना बयालसी
क्षेत्र के उदपुर गांव का लेखपाल सेवालाल सरोज का सुधरा सिंह से रिश्वत
लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश
पर लेखपाल को सस्पेंड हुए दो महीना भी ठीक से नहीं बिता की बयालसी के
कानूनगो के ऊपर होरइयापुर (रेहटी) गांव निवासी संजय सिंह ने जल खाते की
गड्ढे को पाट रहें दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा कार्य रोकने के नाम
पर बतौर खर्चा 20हजार रूपये मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को
प्रर्थना पत्र दिया है । संजय ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग जल खाते
की गड्ढे को जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी डालकर पाट रहे थे। इस गड्ढे में
कई घरो का नाली का पानी बहकर जाता है। गड्ढा पाटने की शिकायत मैंने हल्का
लेखपाल तथा कानूनगो से किया तो उनहोने दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने
तथा कार्य रूकवाने के नाम पर हमसे बतौर खर्चा 20हजार रूपये मांगने लगे।
आरोप ये भी है कि काम तो रुका नहीं उल्टे गड्ढा पाटने की सूचना देने वाली
बात दबंगों को पता चल गया वह लोग हमे मारने पीटने के लिए घर पर आए संयोग
रहा कि मैं घर पर नहीं था। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद
कार्य रुका गया है।तथा रिश्वत मांगने की जांच शुरू हो गई है। कनूनगो
द्वारा रिश्वत मांगने की लगे
आरोपों का जांच शुरू
होते ही तहसील के लेखपालो तथा कानूनगो में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध
में कानूनगो से बात किया गया तो वह फोन काट कर मोबाइल बंद कर लिए।
इससे साफ जाहिर होता है कि कानूनगो के ऊपर लगे आरोप सही है। फिलहाल आरोपो की जांच होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।