गुरुजी से जालसाजों ने साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिया
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_678.html
जौनपुर। गोवर्धन इंटर कालेज केराकत के प्रधानाचार्य से जालसाजों ने
5.50 लाख रुपये ठग लिया। भुक्तभोगी की तहरीर कोतवाली पुलिस ने पांच ठगों के
विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानाचार्य भैयालाल यादव ने बताया कि एसबीआई लाइफ पालिसी का भुगतान और एनआरआई फण्ड ट्रांसफर का लालच देकर ठगों ने फार्म भरवाया और आधार कार्ड, पैन कार्ड और तीन लाख सत्तर हजार रूपये का पांच चेक ले लिया। इसके बाद फण्ड ट्रांसफर के नाम पर खाता का मोड चेंज करने के लिए लंबी राशि डालकर मेंटन करने को कहा। जब अधिक राशि मेंटेन नहीं हुआ तो वह सब बोले कि अपना एटीएम दीजिए, मैं करा दूंगा। उनकी बातों में आकर मैने अपना एटीएम और पिन नंबर भी दे दिया। मेरे खाते में उन लोगों ने आठ लाख साठ हजार डालकर मेरे एटीएम से निकाल लिया गया। साथ ही उसमें मेरा 184321 रूपये निकाल लिए। जब मुझे लगा कि यह लोग मुझे झांसा दे रहे हैं तो मैने अपना एटीएम बंद करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
प्रधानाचार्य भैयालाल यादव ने बताया कि एसबीआई लाइफ पालिसी का भुगतान और एनआरआई फण्ड ट्रांसफर का लालच देकर ठगों ने फार्म भरवाया और आधार कार्ड, पैन कार्ड और तीन लाख सत्तर हजार रूपये का पांच चेक ले लिया। इसके बाद फण्ड ट्रांसफर के नाम पर खाता का मोड चेंज करने के लिए लंबी राशि डालकर मेंटन करने को कहा। जब अधिक राशि मेंटेन नहीं हुआ तो वह सब बोले कि अपना एटीएम दीजिए, मैं करा दूंगा। उनकी बातों में आकर मैने अपना एटीएम और पिन नंबर भी दे दिया। मेरे खाते में उन लोगों ने आठ लाख साठ हजार डालकर मेरे एटीएम से निकाल लिया गया। साथ ही उसमें मेरा 184321 रूपये निकाल लिए। जब मुझे लगा कि यह लोग मुझे झांसा दे रहे हैं तो मैने अपना एटीएम बंद करा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।