मासूम की गला रेतकर हत्या, चाचा गिरफ्तार

जौनपुर। जिले तापमान के पारा के साथ क्राइम का पारा तेजी से बढ़ गया है। प्रतिदिन हत्या ,लूट समेत अन्य घटनाएं हो रही है। पुलिस छोटे मोटे मामले का खुलासा करके अपना पीठ थपथपा रही है। आज एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या चाकू से रेत से करके कर दिया गया है। इस कल्त का इल्जाम मासूम के चाचा पर लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र अलापुर गांव के निवासी जवाहर गौतम से उसका भाई धर्मराज कल रात शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज किया था तथा साथ में पूरे परिवार को मारने की धमकी दिया था। आज भोर में जवाहर के 14 वर्षीय बेटे पवन की शव घर से कुछ दूरी पर खून से लथपथ पायी गयी । यह खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल किया तो मासूम का हत्यारा उसका चाचा ही निकला। पुलिस उसे गिरफ्तार करके पुछताछ किया तो उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। पूछ ताछ जारी है,पुलिस ने आरोपी चाचा ने बताया कि मै बेरोजगार था और भाई के परिवार के साथ मिलकर जीवन यापन कर रहा था लेकिन कुछ दिन पूर्व भाई ने जब आरोपी को अलग कर दिया तो ये खाना न मिलने के कारण परेशान  रहने लगा था इसी कारण से जिस रात पवन की हत्या हुई उस शाम को दरवाजे पर कहा सुनी और गालीगलौज हुआ था जिसके कारण शराब के नशे मैने अपने भतीजे को चाकू से रेतकर हत्या कर दिया ।

Related

news 8180720405047746244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item