इलाज के दरम्यान युवक की मौत, आक्रोशित परिजनो ने डाक्टर को जमकर पीटा, की आगजनी

जौनपुर। इलाज के दरम्यान एक युवक की मौत होने से गुस्साएं परिजनो ने इलाज करने वाले डाक्टर की जमकर पिटाई किया,अस्पताल में तोड़फोड़ किया साथ में अस्पताल परिसर में खड़ी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात से पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया चिकित्साल में भर्ती मरीज दहशत में आ गये तिमारदार इधर उधर भागने नजर आये। इतने पर भी परिजनो का गुस्सा शांत नही हुआ सभी डाक्टर को भरी बाजार घसिटते हुए थाने पर लेजाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी अशोक पाण्डेय का पुत्र सत्यम 17 वर्ष अपने दोस्त आनंद यादव के साथ बगीचे में आम तोड़ने के लिए गया था। पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ते समय वह पेड़ से गिर गया। परिवार वाले उसे उपचार के लिए रामपुर बाजार में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल ले गये जहां पर उपचार के दरम्यान सत्यम की मौत हो गयी। अपने बेटे की मौत होने पर परिजन और ग्रामीण भड़क उठे सभी डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सक की पिटाई शुरू कर दिया, कुछ लोग अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक को फूंक दिया। जिसके कारण पूरे अस्पताल परिसर समेत बाजार में हड़कंप मच गया। परिजन डाक्टर की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related

news 6145140779202181052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item