महिला स्वास्थ कर्मचारी ने अस्पताल के बाबू की जमकर की पिटाई

 जौनपुर। मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब अस्पताल में तैनात एक एएनएम व उसके पति ने अस्पताल में तैनात एक बाबू की पिटाई कर दी। बाबू दफ्तर में अपने पटल का कामकाज निबटा रहे थे। उसी समय तभी पहुंची एक एएनएम बाबू से उलझ गई। बाबू ने कहा कि आप बाहर जाइए हमें कागजात तैयार कर जिला मुख्यालय जाना है। इस पर एएनएम तमतमाती हुई बाहर निकली और अस्पताल के बाहर बैठे अपने पति को लेकर कार्यालय में पहुंची। दोनों ने मिलकर बाबू की पिटाई करते हुए टेबल पर रखे कुछ कागजात फाड़ डाले। अस्पताल कर्मियों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ। किसी भी पक्ष से कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस यादव का कहना है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 6728009856413101088

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item