महिला स्वास्थ कर्मचारी ने अस्पताल के बाबू की जमकर की पिटाई
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_662.html
जौनपुर। मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को उस समय
हंगामा मच गया जब अस्पताल में तैनात एक एएनएम व उसके पति ने अस्पताल में
तैनात एक बाबू की पिटाई कर दी। बाबू दफ्तर में अपने पटल का कामकाज निबटा
रहे थे। उसी समय तभी पहुंची एक एएनएम बाबू से उलझ गई। बाबू ने कहा कि आप
बाहर जाइए हमें कागजात तैयार कर जिला मुख्यालय जाना है। इस पर एएनएम
तमतमाती हुई बाहर निकली और अस्पताल के बाहर बैठे अपने पति को लेकर कार्यालय
में पहुंची। दोनों ने मिलकर बाबू की पिटाई करते हुए टेबल पर रखे कुछ
कागजात फाड़ डाले। अस्पताल कर्मियों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ।
किसी भी पक्ष से कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में
चिकित्सा अधीक्षक डा. एमएस यादव का कहना है कि मारपीट का मामला संज्ञान में
आया है। जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की
जाएगी।