वाराणसी में बही विकास की गंगा,जौनपुर में रफ्तार ठप
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_641.html
![]() |
फोटो अजीत बादल |
2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से सांसद चुने गये जौनपुर से भाजपा के दो सांसद जौनपुर सीट पर के पी सिंह और मछलीशहर सीट पर रामचरित निषाद सांसद चुने गये। जिसमे मछलीशहर सीट की सीमा वाराणसी तक है और जौनपुर सीट की मोदी के संसदीय क्षेत्र से मात्र पचास किलोमीटर दूरी पर है। वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर विकास की गंगा बहा दिया गया। लेकिन जौनपुर और मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में नयी परियोजनाओ की शुभारम्भ होना तो दूर की बात पिछली सरकारो में शुरू हुई परियोजनाओ को अमली जामा नही पहना सके। मछलीशहर के सांसद रामचरित निषाद की कार्यशैली के चलते पार्टी ने उन्हे टिकट ही नही दिया। जौनपुर के सांसद के पी सिंह को इस चुनाव में जनता ने ही निपटा दिया।
इस मामले पर शिराज ए हिन्द डाॅट काम ने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू से बातचीत किया गया तो उन्होने कहा कि जनप्रनिधियो की इच्छा शक्ति की कमी के कारण जौनपुर में विकास नही हुआ। अगर नेताओ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया होता तो विकास हुआ होता। जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में सांसद के पी सिंह को भुगतना पड़ा। यदि से परिणाम को जनप्रतिनिधियों ने गम्भीरता से नही लिया तो आने चुनाव में वे इसी तरह के परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र सरकार के पिछले पांच वर्षो और योगी सरकार दो वर्षो से अधिक कार्यकाल बीत जाने के बाद भी जिलें कोई विकास नही हुआ। सपा सरकार शुरू हुए मेडिकल कालेज, रोडवेज भवन , यूपीए सरकार में सीटी रेलवे स्टेशन के पास बन रहे फ्लाई ओवर का कार्य आज तक पूरा नही हुआ जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा। उधर बसपा शासनकाल में जमैथा गांव में बन रहा गोमती नदी पर पुल का कार्य आज तक पूरा नही हो सका है। इसके अलावा तमाम परियोजनाएं सपा बसपा सरकार शुरू हुआ लेकिन आज तक पूरा नही हो सका।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला महासचिव उर्वषी सिंह ने कहा कि जिले में कोई विकास कार्य नही हुआ। हर तरफ जाम लगा रहता। कल कारखाने न होने के कारण यहां के युवाओ को महानगरो ये विदेशो के लिए पलायन करना पड़ रहा है। अच्छी शिक्षा लेने के लिए छात्र-छात्राओ को बाहर जाना पड़ रहा है। अब तो केन्द्र और प्रदेश में दोनो की पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार है यहां के जनप्रनिधियों को सरकार पर दबाव बनाकर जिले का विकास करना चाहिए ।
कांग्रेस नेता पकंज सोनकर कहा कि जिले में विकास होना तो दूर की बात जो पिछली सरकारो में विकास कार्य हुआ वह भी रूक गया है। उन्होने बताया कि रामपुर बाजार की सड़क की हालत इतना खराब है कि चलना दुभर है जिसके कारण चार से पांच घंटे प्रतिदिन जाम लगा रहता है। उन्होने कहा कि इसका खामियाजा इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ा है। जौनपुर सीट पर करारी हार मिला मछलीशहर सीट किसी तरह से बचा पायी अगर पूर्व सांसद रामचरित निषाद इस चुनाव में होते उनकी हार लाखो वोटो के अंतर से होती।