संत रामसुभीख प्रजापति की पुण्यतिथि मनाई गई
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_634.html
जौनपुर। नगर के मुरादगंज
में अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज द्वारा भारतीय प्रजापति शीर्षक सुधारक संत
रामसुभीख प्रजापति की 11वीं पुण्यतिथि संत रामसुभीख प्रजापति धर्मशाला में
मनाई गई। उत्तर प्रदेशीय प्रजापति महासभा जौनपुर के जिला सचिव मोहनलाल
प्रजापति ने स्व. प्रजापति के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि संत
रामसुभीख जी ने अपना पूरा जीवन प्रजापति शीर्षक सुधारने में लगाया एवं
घाटकोपर मुम्बइ्र्र में मजदूर के नेता हुआ करते थे। भारत की इतिहास में
प्रजापति शीर्षक सुधारने में इनका सबसे बड़ा योगदान रहा वह सत्य बोलते थे और
निडर व्यक्ति थे व सभी धर्मो व जाति से प्रेम करते थे। आने वाले भविष्य
में हमारा समाज 19 जून को श्रद्धांजलि के साथ याद करेगा एवं 1 जनवरी को
इनका जन्मदिवस, प्रजापति जयंति के रूप में धूमधाम से मनाता रहेगा। आज हम
सभी लोग संकल्प लेते है इनके अधुरे काम को हम सब मिलकर पूरा करेगें। इसी
क्रम में वरिष्ठ समाज सेवी नन्द किसोर प्रजापति इनके जीवन पर प्रकाश डालते
हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के प्रदेश
महासचिव व कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार महेन्द्र प्रजापति ने सभी का आभार
प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समरजीत प्रजापति, संचालन प्रमोद
प्रजापति ने किया। इस अवसर पर अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के जिला
उपाध्यक्ष संजय प्रजापति, आदर्श प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, भजनलाल
प्रजापति, ऋषिकेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।