जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव 09 जून को प्रातः आठ से 09 बजे तक नगर पालिका जौनपुर में सच्छता निरीक्षण, 09.15 से 11 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय निकट होटल रिवर व्यू में जनता से भेट एवं जन सुनवाई करेंगे।