गोलियों तड़तड़ाहट से गूंजा रामदयालगंज बाजार , एक घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_618.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में बीती रात 11:00 बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी सौरव सिंह पुत्र स्व.ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा 40 वर्ष को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें सौरभ को दो गोली लगी। बताया जाता है कि गोली पेट को चीरती हुई निकल गई ।सौरभ किसी वैवाहिक समारोह में जौनपुर जा रहे थे। तभी स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनके स्कॉर्पियो को रोककर ताबड़तोड़ गोली मार दी। सौरभ को लोगों ने उठाकर उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां से हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।