बच्चे का हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_617.html
जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने
स्थानीय क्षेत्र के आलापुर में बीते 9 जून को लगभग 12 वर्षीय बच्चे की गला
रेत कर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से आला
कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष मीरगंज बालेन्द्र यादव के
अनुसार वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि धारा 302, 504 भादंवि का
अभियुक्त धर्मराज गौतम निवासी अलापुर थाना मीरगंज हत्थे चढ़ गया। उसकी
निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी करने
वाली पुलिस टीम में बालेन्द्र यादव थानाध्यक्ष मीरगंज के अलावा आरक्षी
सुधीर गौतम व सुखनन्दन यादव शामिल रहे।