एसडीएम के आदेश के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों की जांच के बाद खामियां पाये जाने पर दो ईंट भट्ठों के संचालक पर मुकदमा दर्ज करने के लिए एसडीएम के द्वारा पत्र भेजा गया है।पुलिस आदेश के बाद भी मुकदमा पंजीकृत करने में हीला-हवाली कर रही है।
वहीं उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा ने कहा है कि मुकदमा दर्ज करने हेतु पत्र थाने पर भेज दिया गया है। बीते गुरुवार को एसडीएम ने गुलरा गांव स्थित लोहे की चिमनी वाला भट्ठा तथा दो और ईट भट्ठों की जांच पड़ताल की थी। जिसमें दो भट्ठों का संचालन सही न पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए थाने पर पत्र भेजा था।
  डीएम के निर्देश पर हुई जांच में अवैध रूप से चल रहे दो ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया गया जबकि मछलीशहर के 61 संचालकों को नोटिस देकर दो दिन के अंदर समस्त कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
एसडीएम बदलापुर अंजनी कुमार सिंह ने सिगरामऊ क्षेत्र के कमालपुर, चंदापुर, दुधौड़ा, धन्नीगोपालपुर, ईनामीपुर, लबिदाही सहित कई ईट भट्ठों पर छापेमारी की। मौके पर कागजात मांगे गए। असमर्थता जताने पर संचालकों को दो दिन के भीतर सभी कागजात के साथ उपस्थित होने को कहा गया। इसी कड़ी में दुधौड़ा गांव स्थित पांडेय ईंट उद्योग लाइसेंस में दर्शाए गए गाटा संख्या में न स्थापित होकर दूसरे गांव में संचालित पाया गया। इतना ही नहीं एनजीटी के मानक के अनुसार भट्ठे की दीवार, चिमनी की उंचाई नहीं मिली। कोयले की जगह भूसी तथा लकड़ी का इस्तेमाल होते पाए जाने पर वैध दस्तावेज दिखाने का आदेश दिखाने को कहा गया। एसडीएम ने पावर ईंट उद्योग लबिदाहीं, श्याम ईंट उद्योग तियरा पर खामियां मिलने पर तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया। इसी क्रम में मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मौजूद सभी 61 ईट भट्ठों के मालिकों को तहसील प्रशासन की तरफ से पेपर वर्क के साथ मानक के अनुसार भट्टा चलाने का निर्देश दिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र के सभी ईट भट्ठों को नोटिस भेज कर दो दिन के अंदर मानक सुधारने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया तहसील से टीम बनाकर भेजी गई थी जो भट्ठों के कागजात की जांच की।

Related

news 7837207576422674325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item