बाइक से गिरी महिला , हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_606.html
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख चैराहे पर बाइक पर बैठकर महिला जा रही थी कि बाइक अनियंत्रित होकर साइड से चल रहे डम्पर ट्रक के पिछला पहिए के पास गिर गई जिससे महिला के पैर पर पहिया चढ़ जाने से महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है। लोगों ने उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया वहां से बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। मुंगराबादशाहपुर के चैराहे के पास षनिवार को ग्राम संडिला थाना रानीगंज प्रतापगढ निवासी 40 वर्षीया उषा देवी अपने मायके नारायणडीह गांव आई हुई थी । षनिवार को सुबह भतीजा 18 वर्षीया अमित कुमार बाइक से उषा देवी को संडिला गांव पहुंचाने जा रहा था। रेलवे फाटक के पास प्रयागराज से जौनपुर की तरफ डम्पर ट्रक जा रही थी। ट्रक के साथ साथ ही बाइक भी चल रही थी। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से उषा गिर पड़ी और पैर पर ट्रक का पिछला पहिया चढ गया। बाईक चला रहा युवक अमित कुमार व बाईक पर सवार उषा की पुत्री रिंकी, दीपिका व पुत्र दीपांशु डम्पर की चपेट मे आने से बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगो की मदद से उषा को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने डम्पर ट्रक व चालक को गिरफ्तार कर लिया है।