काला बाजारी के लिए रखे गए मिट्टी के तेल के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर। महराजगंज थाना पुलिस ने 15 ड्रम केरोसिन व दो खाली ड्रम (प्रत्येक ड्रम की क्षमता लगभग 220 लीटर) के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन क्षेत्र भ्रमण पर थे कि सूचना मिली कि अंगराह गांव में बोलेरो पिकअप नम्बर नम्बर यूपी 62 बीटी 1580 से रमेश पटेल निवासी अंगराह नामक युवक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से कार्डधारकों को वितरित किये जाने वाले नीले रंग के मिट्टी के तेल को अनुचित लाभ कमाने के लिये अवैध रूप से संग्रहण एवं अपमिश्रण कर विक्रय कर रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक नन्द किशोर यादव द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के अलावा उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय, उपनिरीक्षक अजीमुस्सलाम, आरक्षी गौरव सिंह, विनोद सिंह, अजीत कुमार, रवीन्द्रनाथ सिंह, मो. आसिफ शामिल रहे।

Related

news 3827491168546302440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item