स्कार्पियो लूटने में ग्रामीणों को दो को पकड़ा

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुईली गांव में बुधवार सुबह बारात से लौट रही थी। उसी बीच कुछ बदमाशों ने स्कार्पियो को लूटने का प्रयास किया। तभी बदमाषों को गांव के लोगो ने घेर लिया।  अपने को घिरता देख दो बदमाश फायरिंग कर भागने में सफल रहे । बताते हैं कि थानाक्षेत्र के सुरैला गांव में बरदह थाने के पुरसुड़ी गांव से बारात गई थी बारात में सम्मलित होने कुछ युवतियां और महिलाये भी गयी थी, करीब तीन बजे भोर में महिलाओ से भरी स्कार्पियो पुरसुड़ी जा रही थी ,की जैसे ही भुईली गांव के पास पहुंची तो तीन बाइक पर सवार 7 बदमाशो ने स्कार्पिओ को घेर लिया। और  चालक ने गाड़ी नही रोकी तो चैन  और डंडो से गाड़ी तोडना शुरू कर दिया।  इसी बीच ग्रामीण जाग गए खुद को ग्रामीणों से घिरा देख बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दिया, पांच बदमाश भागने में सफल रहे। जबकि दो बदमाशो और दो बाइक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाशो के पास से चाकू और लोहे की जंजीर बरामद हुई है। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशो की दैहिक समीक्षा किया।  सुचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बिजय कुमार दोनों बदमाशो को थाने ले गए।

Related

news 5148254637780938500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item