गर्मी बनी सिरदर्द
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_572.html
जौनपुर। मौसम का तापमान अब लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। मंगलवार को सूरज की तपिश से आम जन परेशान दिखे। ऐसे में बीमारियां भी पांव पसारने लगी है। हीट स्ट्रोक (लू) से लोग बीमार होने शुरू हो गए हैं। उल्टी, दस्त, डायरिया के साथ ही तेज बुखार के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। मौसम का मिजाज बदल रहा है। सुबह से ही सूरज की तपिश लोगों को झुलसाने लगी। दोपहर होते-होते स्थिति यह हो गई कि हर कोई गर्मी से परेशान हो उठा। चाहे वह घर के अंदर हो या घर के बाहर। ऐसे में हर कोई पेड़ की छांव तलाशता नजर आया।