हादसों एक की मौत, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_565.html
जौनपुर। विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसों में अधेड़ की मौत हो गई और वृद्धा
समेत तीन लोग घायल हो गए। छताईंकलां गांव में रविवार की रात मिट्टी लादकर
जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव निवासी राजमन सिंह (40) बुरी तरह
से घायल हो गए। राजकीय पुरुष चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाने पर डाक्टरों
ने मृत घोषित कर दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के कजिया शाहपुर गांव निवासी
शिवशंकर व उचौवां गांव निवासी नरेंद्र कुमार निजामपुर गांव के बाइक सहित
गिर जाने से घायल हो गए। कोरवलिया भादी गांव की वृद्धा भगवान देवी सड़क पार
करते समय बाइक की चपेट में आकर जख्मी हो गई।