फादर्स डे पर बच्चों ने ड्राइंग व क्ले से रोज बनाकर दिया उपहार

जौनपुर। निहारिका ब्यूटी सैलून शाहगंज में आयोजित 10 दिवसीय समर कैम्प के दूसरे दिन रविवार को फादर डे मनाया गया जहां बच्चों ने फादर को ड्राइंग और क्ले से रोज बनाकर विशेष उपहार दिया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक खुशबू जायसवाल ने कहा कि सभी लोग फादर डे पर अपने पिता से आशीर्वाद लें। पिता हम सबके लिये कड़ी मेहनत करके हमारी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं। इस दौरान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों को उपस्थित अभिभावक बृजेश सेठ, सन्दीप अग्रहरि, सचिन वर्मा, सन्दीप गुप्ता ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अद्रिका, अदिति जायसवाल, उन्नति गुप्ता, रूद्र, कुशाग्र, उन्नति, सोना, अग्रहरि, विराट, नव्या, अदितरी, मनीषा, गोविन्द, अनन्या, काव्या, निवेदिता, नायरा, प्रतीक्षा, शिवा, रूद्राक्ष, व्योम, कान्हा, अभय गुप्ता, आरूष, शिवांश, उन्नति, यश, अभय, पाखी, यश वर्मा, यशू, अंजली, लोरी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5188901880148926662

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item