गाने को लेकर मारपीट, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_555.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर गांव में बुधवार को आई बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में फरमाइशी गाने को लेकर बारातियों घरातियों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद दूल्हे के पिता ने शादी से इंकार कर दिया। डायल 100 पुलिस व गांव के बुजुर्गों ने समझा-बुझाकर देर रात विवाह की रस्म अदा कराई। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में त्रिभुवन यादव की लड़की कुसुम की शादी सिकरारा थाना क्षेत्र के साहिनपुर गांव निवासी गौरी शंकर यादव के पुत्र प्रदीप कुमार से तय थी। बारात तय समय पर दरवाजे पर पहुंची। घरातियों द्वारा बारातियों की जमकर आवभगत की गई। बाराती भी शराब के नशे में थे। द्वारचार के बाद जनवासे में चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में फरमाइशी गाने को लेकर घराती बाराती आपस में भिड़ गए। जिससे दूल्हे के छोटे भाई राजन यादव सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए बरातियों ने दर्जनों कुर्सियां तोड़ डालीं। मारपीट के बाद लड़का पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व गांव के बुजुर्गों द्वारा समझा-बुझाकर विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।