मारपीट में अधेड़ घायल
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_554.html
जौनपुर। मारपीट में अधेड़ घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया गयबताते है कि48 वर्षीय नबाब अली पुत्र छब्बू निवासी थानागद्दी टेंट का कार्य करता है, अपने टेंट का तम्बू बनवाने के लिये 45 वर्षीय वीरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र निवासी सोहनी के पास गया , जहां तम्बू बनवाने में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट में वीरेंद्र ने डंडे से नवाब अली के सिर पर वार कर दिया जिससे नवाब अली का सिर फट गया । मामले की जानकारी पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुच घायल नवाब को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।परिजनों ने वीरेन्द्र के खिलाफ तहरीर दे दी थी।