नोडल अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समास्याएं
https://www.shirazehind.com/2019/06/blog-post_542.html
जौनपुर। शासन द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी सचिव राजस्व विभाग उ0प्र0 शासन जी0एस0 प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के साथ विकास खण्ड मुफ्तीगंज के कुन्डी गांव के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए सुनी तथा लोगो से सीधा संवाद करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही योनजाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ जनता को मिले। नोडल अधिकारी ने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, विद्युत, स्वास्थ्य, पेयजल आदि योजनाओं की स्थिति की जानकारी ग्रामीणो से प्राप्त की। चौपाल में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। ग्रामवासियों ने सचिव से बिजली बिल अधिक आने एवं प्रत्येक माह बिजली का बिल न आने की शिकायत की, जिस पर सचिव द्वारा एसडीओ आलोक उपाध्याय एवं बिलिंग एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश अधि. अभियंता विद्युत को दिया। उन्होंने बीडीओ और एसडीओ को निर्देश दिया कि पिछले सात दिन के रोस्टर के हिसाब से जांच करे कि कितने घण्टे बिजली आयी है और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस गांव में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अर्न्तगत 164 पात्र परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया गया है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 35 परिवार को बिजली का कनेक्शन प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत 38 परिवारों को बीमित किया गया है। समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि इस गांव में 23 लाभार्थियों को विधवा पेंशन प्रदान की जा रही है इसके अतिरिक्त 09 अन्य लाभार्थियों की आंनलाइन फिडिंग करा दी गयी है। 19 व्यक्तियों को वृद्धवस्था पेंशन दी जा रही है तथा 64 नये पेंशन स्वीकृति की गयी है इसके अतिरिक्त 48 नये लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है जिनका सत्यापन के पश्चात पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्रदान की जायेगी। 12 लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। जिला विकास अधिकारी दयाराम ने बताया कि कुन्डी ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 17 आवास तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अर्न्तगत 02 लाभार्थियों को आवास प्रदान किये गये है। इस गांव में 36 हैण्डपम्प चालू हालत में एवं एक रिबोर के स्थिति में है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डये, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 विरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।